नहीं रहे कॉमरेड सत्यनारायण

भाकपा के स्टेट सेक्रेटरी कॉमरेड सत्यनारायण का एम्स में निधन
कोरोना संक्रमण का चल रहा था इलाज

कोविड 19 महामारी ने बिहार के एक और दिग्गज राजनीतिज्ञ की जान ले ली. पटना एम्स में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई ) के स्टेट सेक्रेटरी एवम बिहार के चौथम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कॉमरेड सत्यनारायण का इलाज के दौरान निधन हो गया. सीपीआई के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता इमरान गणि ने कॉमरेड सत्यनारायण के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि पूरा जीवन कम्युनिस्ट विचारों को जनजन तक पहुंचाने में लगा दिया. उनके पुत्र डॉ अंकित आनंद और बहु भी कोरोना पॉजिटिव थे जो घर मेंं ही कोरेनटाइन रहे लेकिन वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड सत्यनारायण जी को एम्म्स पटना में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से कम्युनिस्ट आन्दोलन के एक युग का अंत हो गया.




File Pic

बिहार के किसान आंदोलन के लिए भी उनका नाम बड़ा था. शुरुआती दिनों में वे एआईएसएफ की कतार में शामिल होकर पार्टी में आए थे. 76 साल की उम्र में भी वे पार्टी के लिए उसी जोश – खरोश के साथ काम कर रहे थे. उसी दरम्यान वे कोरोना संक्रमित होकर पटना एम्स में भर्ती हुए थे.

अजीत

Related Post