डीजीपी की क्लास में पुलिसकर्मियों के टास्क तय

पटना,अजीत ।। बिहार के नए डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने पटना पुलिस के आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में साफ-साफ कह दिया कह दिया है कि अगर बेवजह सिर्फ छोटी मोटी गलतियों पर पुलिसकर्मियों को आला अधिकारी सस्पेंड करते हैं तो उनकी मॉनिटरिंग करके उनके खिलाफ भी जांच कराई जाएगी. डीजीपी ने साफ कहा कि केवल किसी आदेश का अनुपालन नहीं करने पर ही पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाता है तो यह गलत होगा. अगर कोई पुलिसकर्मी कोई गलती करता है तो ऊपर के आला पुलिस अधिकारियों की जिम्मेवारी भी बनती है कि सीनियर क्या कर रहे थे. विधि व्यस्था को लेकर उन्होंने कहा कि हर चीज की पहले से प्लानिंग करनी चाहिए. पर्व त्यौहार आने वाला है, कोई कार्यक्रम होना है तो तैयारी पहले से होनी चाहिए अंतिम समय में नहीं. बिना वजह लाठीचार्ज नहीं करना चाहिए जहाँ जरुरत हो वही इस्तेमाल कीजिये. यदि लगता है कि पहले से हंगामा कर सकते हैं तो वैसे तत्वों को पहले से चिन्हित करिये और हिरासत में ले लीजिये.पुलिस में रेगुलर ट्रेनिंग बहुत जरुरी है. यदि ट्रेनिंग रहेगी तो अनुशासन भी रहेगा. बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी बुधवार को बिहार के सभी आईजी डीआई जी के साथ साथ ऑनलाइन बिहार के सभी जिलों के एसपी से लेकर थानेदारों तक को सम्बोधित कर रहे थे. अपने तेवर के मुताबिक डीजीपी ने कई मुद्दों पर अपनी राय स्पष्ट कर दिया कि वो क्या चाहते हैं और क्या करने वाले हैं. ‘बेवजह किसी मामले में निर्दोष का नाम डालकर ना फंसाएं’नए डीजीपी यहीं
Read more