बिहार से 4 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ, 8 में 6 नये चेहरे

बिहार से निर्वाचित 30 एनडीए सांसदों में से आठ को इस बार केन्द्रीय कैबिनेट में जगह मिली है. हम और लोजपा आर को जहां कैबिनेट मंत्री पद मिला है वहीं जदयू को एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री पद मिला है. भाजपा ने बिहार से एक कैबिनेट और तीन सांसदों को राज्यमंत्री बनाया है. गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय को छोड़कर बाकी सभी पहली बार केन्द्रीय कैबिनेट में शामिल हुए हैं.

इससे पहले नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी और मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नए मंत्रिमंडल में पीएम मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की, जिसमें 30 कैबिनेट मंत्री शामिल हैं. वहीं, NCP ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद स्वीकार नहीं किया. पार्टी का कहना है कि उन्हें स्वतंत्र प्रभार दिया जा रहा था, लेकिन वह केंद्रीय मंत्री पद के हकदार हैं. टीडीपी और जेडीयू के दो-दो सदस्यों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है.




बिहार से जीतनराम मांझी, ललन सिंह, गिरिराज सिंह और चिराग पासवान को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. नित्यानंद राय, सतीश चन्द्र दुबे, रामनाथ ठाकुर और राजभूषण निषाद को राज्यमंत्री बनाया गया है.

pncb

By dnv md

Related Post