“गया” अब “गया जी” के नाम से जाना जाएगा — बिहार सरकार का ऐतिहासिक फैसला: सम्राट चौधरी
पटना,16 मई।।बिहार की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने और इसकी आध्यात्मिक पहचान को और मजबूती देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. अब “गया” शहर को आधिकारिक रूप से “गया जी” के नाम से जाना जाएगा. बिहार कैबिनेट ने शुक्रवार को इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि “गया जी न केवल बिहार बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए आस्था और मोक्ष की भूमि रही है. यह वह पावन स्थल है, जहां भगवान विष्णु, भगवान बुद्ध और महात्मा महावीर की गूंज आज भी महसूस होती है. इस ऐतिहासिक नाम परिवर्तन से बिहार की आध्यात्मिक छवि को वैश्विक मंच पर और मजबूती मिलेगी.”

उन्होंने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. ‘गया’ का ‘गया जी’ होना न केवल नाम का बदलाव है, बल्कि यह हमारी परंपरा, श्रद्धा और इतिहास को उचित सम्मान देने का एक प्रयास है.”

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस फैसले के लिए कैबिनेट के सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और इसे बिहार के सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
pncb
