मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक के टॉपर्स के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद मेधा छात्रवृति की स्वीकृति मिलने के बाद समिति द्वारा इस संबंध में एक नियमावली तैयार की गई है, जिसका प्रारूप हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में समिति की वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है।




नियमावली के प्रारूप के संबंध में अगले 10 दिनों के अंदर समिति द्वारा सुझाव आमंत्रित किया गया है। बता दें कि समिति द्वारा वर्ष 2017 से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के आधार पर 1 से 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के परीक्षाफल के आधार पर 3 संकायों यथा विज्ञान, कला, एवं वाणिज्य में 1 से 5 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को यह छात्रवृति दी जायेगी।

दरअसल, 3 दिसंबर, 2017 को मेधा दिवस, 2017 के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मैट्रिक एवं इंटर के टॉपर्स को छात्रवृति देने की घोषणा की थी, जिसके अनुपालन में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के शासी निकाय (Governing body) की बैठक में देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद मेधा छात्रवृति वर्ष 2017 से प्रत्येक वर्ष दिये जाने की स्वीकृति दी गयी ।

http://www.biharboard.ac.in/pdf/MEDHA_CHHATRAVRITI_VINIYAMAWALI_-_2018_-_IN_HINDI.pdf
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (कक्षा X) में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में से 10 -शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले टॉपर छात्र-छात्राओं को 1,200 रूपया प्रति माह छात्रवृति के रूप में दिया जायेगा। यह 11वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा में अध्ययनरत रहने पर दो वर्ष तक दिया जायेगा, बशर्ते 11वीं कक्षा की परीक्षा में अभ्यर्थी द्वारा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों। इसी प्रकार, वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा (कक्षा XII) में उत्तीर्ण तीनों संकाय (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में से 5 -शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 1,500 रूपया प्रति माह छात्रवृति के रूप में दिया दिया जायेगा। यह सामान्य स्नातक कोर्स में अध्ययनरत् रहने की स्थिति में तीन वर्ष एवं स्नातक तकनीकी कोर्स में अध्ययनरत् रहने पर चार वर्ष या Integrated पांच वर्षीय कोर्स के लिए पांच वर्ष तक दिया दिया जायेगा, बशर्ते कि प्रतिवर्ष की वार्षिक परीक्षाओं में अभ्यर्थी द्वारा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद मेधा छात्रवृति विनियमावली, 2018 के प्रारूप में छात्रवृति की राशि एवं छात्रवृति राशि के भुगतान की अवधि, छात्रवृति के लिए सामान्य -शर्तें एवं अर्हताएँ, भुगतान की प्रक्रिया एवं छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश के नियम इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है, जिस संबंध में अगले 10 दिनों के अंदर सुझाव आमंत्रित किये गये हैं।

Related Post