परेशान छात्रों को आंशिक राहत

By Amit Verma Jun 7, 2017

बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में फेल हुए छात्रों को BSEB ने आंशिक राहत दी है. इनमें सबसे प्रमुख  है कि 2 विषयों में फेल छात्र कंपार्टमेंटल की परीक्षा में शामिल हो पाएंगे. और इनके रिजल्ट में कंपार्टमेंटल नहीं लिखा होगा. इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा आगामी 3 जुलाई से होगी और 13 जुलाई तक चलेगी. इसके लिए छात्र 8 जून से 14 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.




मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जो छात्र पिछली बार रजिस्ट्रेशन करा ने के बाद भी परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे, वे भी इस कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण बातें जो परेशान छात्रों के काम की हैं-

  • कॉपियों की स्क्रूटनी के लिए प्रति विषय 70 रू देने होंगे. जो पहले 120 रू दे चुके हैं, उन्हें 50 रूपए लौटा दिए जाएंगे.
  • अगले साल से प्रैक्टिकल के लिए होम सेंटर नहींहोगा. एक तीन सदस्यीय कमिटी इस बारे में समीक्षा कर रिपोर्ट देगी
  • इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा 3 जुलाई से 13 जुलाई के बीच होगी. 8 से 14 जून के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे छात्र.
  • IIT JEET MAIN जैसी प्रमुख परीक्षाएं पास करने वाले छात्रों का परिणाम 15 जून तक जारी हो जाएगा.
  • कंपार्टमेंटल परीक्षा के रिजल्ट में भी ‘कंपार्टमेंटल’ नहीं लिखा होगा.

ये भी पढ़ें-

https://goo.gl/8qPpgW

Related Post