पांच दिन में 1800 से 3000 के पार

कोरोना वायरस के कहर से सबा – ए-बिहार त्राहिमाम कर रहा है. बुधवार को राज्य में 68 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमित की संख्या तीन हजार को पार करते हुए 3036 तक पहुंच गया है. 22 मई को बिहार में करीब 18 सौ कोरोनावायरस मरीज थे और महज 5 दिन में यह आंकड़ा 3000 के पार हो गया है.

पटना के खुसरूपुर में 40 साल का एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में भी 2 मरीज मिले हैं. वहीं अरवल में पांच, कैमूर में 4, सीतामढ़ी में 6, पूर्णिया मे 3, अररिया में 15 मरीज तो मधेपुरा 9 नए मरीज मिले हैं. दरभंगा और सारण में चार चार कोविड – 19 के नए मरीज मिले हैं. सहरसा, औरंगाबाद में 3-3, तो बेगूसराय और सुपौल में 2-2 संक्रमित मरीज मिले हैं. सिवान, नवादा, बेगूसराय, वैशाली और किशनगंज में भी कोरोना वायरस से संक्रमित एक एक मरीज मिले हैं.
वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई है. सूबे में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है. स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मरने वाले मरीज पूर्वी चंपारण के थे. उन्होंने कहा कि जहानाबाद में 23 मई को इनकी मौत ट्रेन में ही हो गई थी और मौत के बाद 26 मई कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अब तक 68262 सैंपल की जांच हो चुकी है. जिनमें से 3036 कोरोना पॉजिटिव मरीज बिहार में मिले हैं. अच्छी खबर ये है कि 3036 मेें से 918 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.




हीरेश