28 मार्च से बजट सत्र, 3 को बजट पेश करेगी सरकार

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र

पहले दिन 28 को आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा




पटना।। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 28 फरवरी से 28 मार्च तक चलेगा. पहले दिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद बिहार की आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी. तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट राज्य सरकार पेश करेगी.

बजट सत्र के दौरान कुल 20 बैठकें होगी. मंत्रिमंडल से विधानमंडल के बजट सत्र की स्वीकृति के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. सत्र के पहले दिन राज्यपाल की ओर से सहमति प्राप्त अध्यादेशों को सदन में पेश किया जाएगा. एक और दो मार्च को बैठक नहीं होगी. तीन मार्च को बजट पेश होगी और साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद और वाद-विवाद शुरू होगा.

pncb

Related Post