बिहार के एक बढ़ई को 3.33 अरब का आयकर नोटिस

बढ़ई को इनकम टैक्स  विभाग ने 3.33 अरब का नोटिस

 मेरे अकाउंट में मात्र 416 रुपये हैं




 

%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b9%e0%a5%80

बेगुसराय के एक लकड़ी के काम करने वाले दैनिक मजदुर बढ़ई को इनकम टैक्स  विभाग ने 3.33 अरब का नोटिस  भेज दिया है .इस नोटिस  के मिलने बाद से सुधीर कुमार साह ने बताया कि  मेरे अकाउंट में मात्र 416 रुपये हैं.सुधीर का कहना है की अब 350 रुपये कमाई वाला इतने रकम का क्या करेगा.कहाँ से देगा .नोटिस के बाद सुधीर का घर से निकला बंद हो गया है.लोग उसे ताने देते हैं .कहता है की लोग पूछते है कि अते धन केहर से हाथ मरले .अब बताइए मैं क्या करूँ .उसने कहा की मेरी इज्जत तो सरकार ने बना दी .अब मुझे हरजाना उन्हें देना होगा .बड़े आराम से जिन्दगी चल रही थी .बड़े ही मेहनत के साथ काम करके मैं किसी प्रकार बढ़ई का काम कर अपने परिवार का पेट पाल रहा हूँ .अब तो कोई उधार भी नहीं देता .उसके घर में पत्नी और डोप बच्चे है .उसे कोई काम भी देने से इनकार कर रहा है .

साभार -markettimestv.com