अटल बिहारी महिला क्रिकेट2022 का हुआ शानदार आगाज


खिलाड़ियों के खेल के साथ साथ रोजगार के भी अवसर उपलब्ध हों –विजय कुमार सिन्हा


प्रतिभाओं को खेल के साथ साथ नौकरी देने से प्रतिभा और निखर कर सामने आयेगी

हम और पूरा भाजपा परिवार इन खिलाड़ियों के साथ




महिला खिलाड़ियों को आर्थिक तंगी नहीं होने दी जायेगी

उद्घाटन मैच में बिहार ब्लू एवं बिहार ईस्ट विजयी

बिहार ब्लू के आर्या सेठ को एवं बिहार ईस्ट के सलोनी कुमारी को विमेंस ऑफ द मैच


पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर 06 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने किया गया। इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन नीरज राठौर,संजय सिंह एवं पटना जिला क्रिकेट संघ के संयोजक राजेश कुमार एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू महिला संयोजिका मनीषा एवं पदाधिकारीगण ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं गुब्बारा उड़ाकर किया गया।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लगातार चौथे साल भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ और उनके संयोजक अपनी टीम के साथ भव्य आयोजन करते आ रहे है.ऐसे आयोजन से बिहार की प्रतिभाओं को जो सम्मान देने की कोशिश हो रही है उससे दुनिया में यहां की प्रतिभाओं की चमक दिखेगी.हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि खिलाड़ियों के खेल के साथ साथ रोजगार के भी अवसर उपलब्ध हों जिससे खिलाड़ियों के बीच आर्थिक तंगी आड़े न आये. भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रत्येक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करते आ रही है.

हमें ख़ुशी है कि आज से पांच दिवसीय महाकुम्भ धूम धाम शुरू हुआ. सतीश राजू ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी जी राष्ट्र निर्माण हेतु सदैव समर्पित रहते थे उन्हीं के विचारधाराओं को आदर्श मानते हुए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रत्येक वर्ष उनके जयंती पर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करती है जिससे बिहार के महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु एक उचित प्लेटफार्म प्रदान हो सके.

उद्घाटन मैच में बिहार ब्लू ने बिहार रेड को 54 रनों से पराजित किया एवं दूसरे मुकाबले में बिहार ईस्ट ने बिहार नॉर्थ को 35 रनों से पराजित किया विजेता टीम बिहार ब्लू के आर्या सेठ को एवं बिहार ईस्ट के सलोनी कुमारी को विमेंस ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज के खेले गए मैच का परिणाम:
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ब्लू ने निर्धारित 20 ओवर में आर्या सेठ नाबाद 65 रन एवं प्रियंका नाबाद 31 रन तथा श्रीमान अतिरिक्त 37 रनो की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 141 रनो का स्कोर खड़ा किया, जवाब में खेलने के लिए उतरी बिहार रेड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 87 रन ही बना सकी रेड की ओर से यशीता सिंह 28 एवं शोभना साकेत ने 24 रन बनाई इस तरह इस मैच को बिहार ब्लू ने बिहार रेड को 54 रनो से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। विजेता टीम के आर्या सेठ को “विमेंस ऑफ द मैच”का पुरस्कार दिया गया।

मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में बिहार ईस्ट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित अवधि में 18 ओवर की समाप्ति पर सलोनी कुमारी 45 रन,प्रीति प्रिया 28 एवं अनामिका राज के 10 रनो की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 121 रनो का स्कोर खड़ा किया,बिहार नॉर्थ की ओर से आकृति 13/2 विकेट लेने में सफल रही।जबाव में खेलने के लिए उतरी बिहार नॉर्थ की टीम 18 ओवर की समाप्ति पर 7 विकेट खोकर सिर्फ 86 रन ही बना सकी नॉर्थ की ओर से कशिश 28 एवं शिखा भारती ने 29 रनो की पारी खेली बिहार ईस्ट की तरफ से दिव्या भारती 24/2 एवं अनामिका 19/2 विकेट लेने में कामयाब रही विजेता टीम के सलोनी कुमारी को”विमेंस ऑफ द मैच” का पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवक्ता आनंद सिन्हा स्वागत भाषण समृद्ध वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन मनीषा ने किया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सह संयोजक मुकेश पासवान, प्रवक्ता राजीव रंजन सिन्हा,वेणुगोपाल सिन्हा,क्षेत्रीय प्रभारी जे पी मेहता, आनंद मिश्रा, स्वर्णिम गुप्ता,कोषाध्यक्ष डॉक्टर रीतेश कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी विकास कुमार सिंह, सुमित झा, कंचन, डॉक्टर श्वेता गुप्ता, अखिलेशकुमार,सुरेंद्र सिंह, जिशानवाशी अहमद,रिमझिम,पटना महानगर के अध्यक्ष सुमित शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बुधवार के मैच
: प्रातः 8:30 बजे बिहार रेड बनाम बिहार ग्रीन दोपहर 11:30 बजे बिहार ब्लू बनाम बिहार ऑरेंज स्थान:सी ए बी ग्राउंड
दूसरा मैच: प्रातः 8:30 बजे बिहार ईस्ट बनाम बिहार साउथ दोपहर 11:30 बजे बिहार वेस्ट बनाम बिहार नॉर्थ स्थान मोइनुलहक स्टेडियम।

Related Post