विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के मॉडल से चकित हुए लोग

By om prakash pandey Dec 26, 2019

आरा,26 दिसंबर. स्थानीय बी एस डीएवी में बीते दिनों वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी, क्रिसमस व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात विद्वान साधनापुत प्रो. डॉ यू. एस. पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि प्रो. एस. पी. श्रीवास्तव थे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम ला उद्घाटन किया. अतिथियों ने बच्चों की प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि आने वाला भविष्य सुंदर है.

उन्होंने डीएवी स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूल हर क्षेत्र की तरह विज्ञान में भी बेहतर कर रहा है. इस दौरान पूर्व प्राचार्या डॉ मीरा श्रीवास्तव भी उपस्थित थी जिन्होंने बच्चों द्वारा बनाये विज्ञान प्रदर्शनी को सराहा.




डीएवी धनुपरा के प्रचार्य संजय श्रीवास्तव ने आगत अतिथियों के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की. सभी आगत अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता और शॉल देकर प्रभारी प्रचार्या सांत्वना बनर्जी ने किया. उन्होंने कहा कि विज्ञान के बिना जीवन का एक पल भी मुश्किल है. बच्चों ने डीसी मिक्सचर,इलेक्ट्रिक मोटर, मॉडल स्कारसिटी, डिफ़ॉरेस्टेशन,एयर पॉल्यूशन,प्रोजेक्टर, वोलकेनो, इलेक्ट्रोस्कोप जैसे कई विज्ञान उपकरणों को बनाया था जो लोगों को आकर्षिक कर रहे थे. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी शानदार प्रस्तुति की गई.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post