ऐसे मनाया विश्व जल दिवस!

आरा. विश्व जल दिवस के मौके पर मध्य विद्यालय छोटकी सासाराम परिसर में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमार मंगलम एवं पूजा कुमारी के नेतृत्व में नेहरू युवा केंद्र भोजपुर द्वारा छात्र छात्राओं के बीच स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया.


इस मौके पर लगभग 50 बच्चों ने अपनी विधा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ कुमार मंगलम ने विश्व जल दिवस की हार्दिक शुभकामना के साथ किया. उन्होंने बताया कि जल की महत्ता को लेकर पूरा विश्व चिंतित है. जल है तो जीवन है, जल ही जीवन का आधार है जल से सृष्टि है, आज एक बोतल जल की को 12 से ₹15 में बेचा जा रहा है. आज भी शुद्ध जल की काफी किल्लत है, जल का स्तर काफी नीचे जा रहा है. जिसे बचाना प्राकृतिक को बचाना तथा सभी जीव जंतुओं के बचाना है. जल से वाष्प, बादल ,फिर वर्षा,फिर हरियाली और इस जल से पुनः जीवन चक्र चलता है.




उन्होंने बताया कि जल का एक एक बूंद काफी महत्वपूर्ण है जल को अन्यथा ना गिरने देना बर्बाद होने दें बल्कि उसे सही रूप में उपयोग करें. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ-साथ कई शिक्षक उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन स्वयंसेवक ब्रजेश कुमार ने किया.

PNC