साल में 2 बार हो TET का आयोजन

By Amit Verma Apr 24, 2017

पटना सहित पूरे बिहार में सोमवार को आइसा का रेल रोको-रास्ता रोको के तहत आन्दोलन हुआ. पटना में राजेंद्र नगर स्टेशन पर पटना इस्लामपुर ट्रेन को रोककर आइसा और पटना के विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. छात्र-छात्राओं ने रेलवे ट्रैक पर सभा करते हुए नीतीश सरकार से आंदोलन के स्वर में कहा कि 2016-2018 के परीक्षणरत छात्रों को भी 2017 में हो रहे TET परीक्षा में शामिल किया जाए.




छात्रों का कहना है कि 6 साल बाद TET परीक्षा हो रही है जिससे छात्रों के रोजगार के अवसर कम हो गए हैं. इस मौके पर भी हमलोगों को परीक्षा से वंचित करना घोर अन्याय है. आइसा नेताओं ने कहा कि साल में कम से कम दो बार TET की परीक्षा ली जाये और 2107 में हो रहे परीक्षा के सीट को सार्वजनिक किया जाए. अगर सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं करती है तो हमारा आंदोलन रुकेगा नहीं और तेज होगा.

आज के प्रदर्शन में आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार, आकाश कश्यप,चन्दन,रामजी यादव, इस्लामिया कॉलेज से रचना, रेनू, सुमन, सुप्रिया, विकास, अरविन्द, सर्वेश, शाहबाज अनवर, शिवेंदु, संदीप, आदित्य, अभिषेक, तक्षशिला से विकाश, मोहित, अर्चना, सोनीप्रिया सहित विभिन्न कॉलेजों से सैकड़ों छात्र शामिल थे.

पटना के अलावा आरा, दरभंगा, समस्तीपुर, गया, सिवान, मोतिहारी, नवादा सहित कई जगहों पर आइसा ने रेल और सड़क यातायात रोककर सरकार से ध्यान देने की अपील की.

आरा में भी आइसा ने स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित किया.

पटना से फैज अहमद के साथ आरा से ओपी पांडे

Related Post