खरमास बाद समृद्धि यात्रा करेंगे सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री निकलेंगे समृद्धि यात्रा पर

पटना ।। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य की यात्रा पर निकलने वाले हैं. पिछले बीस साल में सीएम नीतीश कुमार चौदह यात्राएं कर चुके हैं. खरमास बाद 16 जनवरी से शुरू होने वाली उनकी 15वीं यात्रा का नाम समृद्धि यात्रा दिया गया है. मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इस संबंध में पत्र जारी किया है.




चीफ सेक्रेटरी ने सभी विभाग के प्रमुख सचिव, प्रधान सचिव, सचिव और सभी जिलों के प्रभारी सचिव के साथ डीजीपी, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक, सभी जिलाधिकारी, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक को पत्र भी जारी किया है. जिसमें समृद्धि यात्रा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जिलों में भ्रमण करेंगे, उसके लिए तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

समृद्धि यात्रा में चार कार्यक्रम तय किए गए हैं. सबसे पहले प्रगति यात्रा एवं सात निश्चय से संबंधित योजनाओं और जिले की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के स्थल का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद जिले की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन, और कार्य आरंभ करेंगे. इसके बाद जन संवाद कार्यक्रम होगा, वहीं आखिरी कार्यक्रम जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक करना होगा.

अब तक की 14 यात्रा और वर्ष

न्याय यात्रा 2005

विकास यात्रा 2009

धन्यवाद यात्रा 2009

प्रवास यात्रा 2009

विश्वास यात्रा 2010

सेवा यात्रा 2011

अधिकार यात्रा 2012

संकल्प यात्रा 2014

संपर्क यात्रा 2014

निश्चय यात्रा 2016

विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा 2017

जल-जीवन-हरियाली यात्रा 2019

समाज सुधार अभियान 2021

समाधान यात्रा 2023

प्रगति यात्रा 2024

pncb

Related Post