आरिफ अहसन ने राज्य परिवहन आयुक्त का संभाला कार्यभार

2017 बैच के आइएएस अधिकारी हैं आरिफ अहसन

पटना।। भारतीय प्रशासनिक सेवा, 2017 बैच के अधिकारी आरिफ अहसन ने सोमवार को राज्य परिवहन आयुक्त का कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर परिवहन सचिव राज कुमार, अपर सचिव प्रवीण कुमार सहित विभाग के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. परिवहन सचिव ने राज्य परिवहन आयुक्त को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि परिवहन विभाग की योजनाओं और सेवाओं को नई दिशा मिलेगी तथा विभागीय कार्यों में और अधिक गति आएगी.




पद संभालने के बाद राज्य परिवहन आयुक्त आरिफ अहसन, विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों से अवगत हुए. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा एवं वाहनों के परमिट संबंधी कार्यों में तेजी लाना प्राथमिकता होगी प्रवर्तन के क्षेत्र में ठोस एवं सशक्त कदम उठाए जाएंगे. ओवरलोडिंग, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों तथा सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा परिवहन व्यवस्था अधिक अनुशासित एवं सुरक्षित बनेगी.

pncb

Related Post