संजय सरावगी को बिहार भाजपा की कमान

पटना।। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री और दरभंगा से विधायक संजय सरावगी को बिहार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बतौर प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी की नियुक्ति की है. इससे पहले दिलीप जायसवाल बिहार भाजपा अध्यक्ष थे. उन्हें वर्तमान सरकार में उद्योग मंत्री बनाया गया है.

संजय सरावगी पिछले सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री थे. दो दिन में भाजपा बिहार भाजपा को लेकर दो बड़ी घोषणाएं की हैं. इससे पहले बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन को भाजपा ने कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था.




56 वर्षीय सरावगी साल 2005 से ही दरभंगा से विधायक हैं. अपनी नियुक्ति पर संजय सरावगी ने कहा कि पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है. मैं सबको साथ लेकर चलूंगा और पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने पर संजय सरावगी को बधाई दी है.

pncb

Related Post