कहाँ गये वकील प्रसाद! एक माह बाद भी नहीं मिला सुराग

पति एक महीने से है लापता, परिवार का बुरा हाल

जक्कनपुर थाना में दर्ज है मामला




फुलवारी शरीफ।। पटना जंक्शन पर फल बेचने वाले 41 वर्षीय वकील प्रसाद 21 अक्टूबर की शाम से रहस्यमय तरीके से गायब हैं और अब तक उनका पता नहीं चल पाया है. पति के लापता होने के एक माह बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से पत्नी प्रेमलता देवी और तीन छोटे बच्चों का रो–रोकर बुरा हाल है. वकील प्रसाद करबिगहिया में किराए के कमरे में रहते थे और पटना जंक्शन के दक्षिणी छोर पर फल बेचकर परिवार चलाते थे. पत्नी प्रेमलता बच्चों के साथ अपनी मां के घर भोगीपुर में रहती हैं और पति के अचानक लापता होने से मानसिक रूप से टूट चुकी हैं.

पत्नी ने बताया कि 21 अक्टूबर की शाम करीब 6:43 बजे पति से आखिरी बार बात हुई थी. उन्होंने कहा था कि “काम कर रहे हैं, रात में बात करेंगे.” इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया और फिर कभी ऑन नहीं हुआ. रातभर खोजबीन के बाद भी जब कहीं जानकारी नहीं मिली तो अगले दिन जक्कनपुर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई गई.

उन्होंने बताया कि कई स्थानों—पटना जंक्शन, करबिगहिया, परिचितों और आस-पड़ोस—में खोजबीन की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. गुम होने के समय वकील प्रसाद ने हरे रंग की ट्राउजर और शर्ट पहन रखी थी.

इस मामले में जक्कनपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि “अनुसंधानकर्ता लगातार जांच कर रहे हैं. बहुत जल्द फल विक्रेता वकील प्रसाद का पता लगा लिया जाएगा.”

इस बीच पत्नी प्रेमलता देवी ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके पति को जल्द से जल्द खोजा जाए, क्योंकि बच्चों की हालत दिन–प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है.

Ajit

Related Post