पटना।। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय नरकट घाट, गुलजारबाग, पटना में विद्यालय के स्नातक विज्ञान शिक्षक सूर्य कान्त गुप्ता के द्वारा छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति हेतु सामूहिक शपथ दिलाई गई. एसके गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को नशे से खुद को दूर रखने, अपने परिवारजनों व आसपास के लोगों,विद्यालय एवं मोहल्ला के मित्रों को भी नशा से दूर रखने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई.


इस अवसर पर शिक्षक अमित कुमार ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि नशे रूपी जहर से युवा पीढ़ी को सतर्क करते हुए परिवार, समाज व देश को एक होकर इस अभियान को सफल बनाने में योगदान देना है.

तालिमी मरकज सदस्या रेशमा खातून ने कहा कि नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति का घर तबाह हो जाता है.
प्रणया कुमारी ने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति समाज व देश पर बोझ है.

शपथ कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षिका कनिज तैय्यबा एवं सबा हाशमी ने छात्रों को नशे से दूर रहने की बात कही. इस अवसर पर सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति की शपथ ली.
pncb
