तेजप्रताप के बाद अब रोहिणी भी परिवार से अलग हुई
तेजस्वी, संजय यादव और रमीज पर लगाये आरोप
पटना।। विधानसभा चुनाव के अभूतपूर्व नतीजों के बाद बिहार की सियासी फिजा में उथल पुथल का दौर जारी है. अपनी सबसे बुरी हार झेल रहे लालू और तेजस्वी को फैमिली फ्रंट पर भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. तेज प्रताप के बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी खुद को परिवार और पार्टी से अलग कर लिया है.

रोहिणी आचार्य ने साफ कहा कि चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेने की बजाय उन्हें ही संजय और रमीज, जो तेजस्वी यादव के पीए हैं, ने जिम्मेदार ठहरा दिया. इसलिए वे खुद इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी और परिवार से अलग हो रही हैं. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में रोहिणी आचार्य ने यहां तक कह दिया कि जब उन्होंने हार को लेकर सवाल किया तो उन्हें चप्पल फेंक कर मारा गया.

इससे पहले उन्होंने एक्स पर कमेंट करके खुद को पार्टी और परिवार से अलग होने की बात कही.
pncb
