पटना।। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे. किसका दावा सही होगा और किसका गलत, ये शुक्रवार दोपहर तक पता चल जाएगा. लेकिन उससे पहले जिस तरह की बयानबाजी हो रही है उससे बिहार पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नतीजे जानने के लिए टीवी और मोबाइल का उपयोग करें. नतीजे जानने के लिए उन्हें काउंटिंग सेन्टर पर जाने की जरूरत नहीं है.

गुरुवार को चुनाव आयोग के निर्देश पर साइबर सेल ने राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सुनील सिंह ने गुरुवार को आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर नतीजे में गड़बड़ी हुई तो नेपाल जैसे हालात यहां भी हो सकते हैं.

इधर पटना डीएम त्यागराजन ने कहा है कि मतगणना दिवस के अवसर पर एवं इसके पश्चात विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. आयोग से निरूपित आदर्श आचार संहिता 16 नवम्बर, 2025 तक सम्पूर्ण जिला में लागू रहेगा. इसका अनुपालन हर हाल में अनिवार्य है। उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोक-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतगणना की तिथि से आदर्श आचार संहिता की समाप्ति तक पटना जिला में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगा। किसी भी प्रकार के विजय जुलूस पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। निषेधाज्ञा आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध बीएनएसएस की धारा 163 एवं बीएनएस की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी. पटना जिला में कक्षा एक से बारह तक के सभी स्कूलों शुक्रवार को बंद कर दिया गया है.

बता दें कि पटना जिला अंतर्गत सभी 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना 14 नवम्बर को 08ः00 बजे पूर्वाह्न से ए.एन. कॉलेज, पटना में होना निर्धारित है.
एडवाइजरी: 14 नवम्बर को ए.एन. कॉलेज, पटना में पटना जिला के सभी 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी. हर एक राउण्ड के परिणाम की सूचना विभिन्न माध्यमों जैसे भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाईट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया इत्यादि से कोई भी व्यक्ति घर बैठे देख सकते हैं. मतगणना परिणाम जानने के लिए आम लोगों को ए.एन. कॉलेज के समीप आने की कोई आवश्यकता नहीं है. यातायात व्यवस्था, जन सुविधा एवं लोक हित के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन, पटना आम जनता से अपील करता है कि आप जहाँ हैं वहीं से सुविधाजनक ढंग से मतगणना परिणाम की जानकारी लें. ए.एन. कॉलेज के पास आने की कोई ज़रूरत नहीं है.
मतगणना के आंकड़े इस लिंक से भी देखे जा सकते हैं –
pncb
