सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का फाइनल शेड्यूल जारी, यहां देखिए डिटेल्स

CBSE ने जारी किया 10वीं और 12वीं परीक्षा का शेड्यूल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का अंतिम कार्यक्रम जारी कर दिया है.




जानिए मुख्य बातें –

  • 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से 10 मार्च 2026 तक चलेंगी.
  • 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर अप्रैल 2026 में समाप्त होंगी.
  • बच्चों की तैयारी के आकलन के लिए स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा होगी.
  • 11वीं के विद्यार्थियों को जेईई मेन 2026 के लिए आवेदन पत्र में अपनी 11वीं कक्षा की जानकारी देनी होगी ताकि टकराव न हो.
  • कुछ स्कूलों जैसे D.A.V. में प्री-बोर्ड परीक्षा दो बार आयोजित होगी – एक बार दिसंबर में और दूसरी बार जनवरी में.
  • परीक्षा 10:30 बजे से 1:30 बजे तक चलेगी.
  • कुछ विषयों की परीक्षा 12:30 बजे तक चलेंगी.
  • परीक्षा एक ही पाली में आयोजित होगी.
  • दिशा निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे.
  • परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह का संचार उपकरण का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा.

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा का कार्यक्रम

10वीं की परीक्षा कार्यक्रम:

17 फरवरी: गणित स्टैंडर्ड, गणित बेसिक

21 फरवरी: अंग्रेजी (कम्युनिकेटिव), अंग्रेजी (लेयवर्ड एंड लिटरेचर)

25 फरवरी: विज्ञान

27 फरवरी: कंप्यूटर एप्लिकेशन, आईटी, एआई

28 फरवरी: संस्कृत

2 मार्च: हिंदी कोर्स ए

5 मार्च: हिंदी कोर्स बी, सामाजिक विज्ञान

7 मार्च: सामाजिक विज्ञान

12वीं की परीक्षा कार्यक्रम:

17 फरवरी: उद्यमिता (हिंदी, अंग्रेजी)

18 फरवरी: बायोटेक्नोलॉजी

20 फरवरी: शारीरिक शिक्षा

24 फरवरी: अकाउंटेंसी

26 फरवरी: भूगोल

28 फरवरी: रसायन विज्ञान, मनोविज्ञान

5 मार्च: गणित, अल्टर्नेट गणित

12 मार्च: अंग्रेजी इलेक्टिव, अंग्रेजी कोर

14 मार्च: गृह विज्ञान

16 मार्च: हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर

18 मार्च: अर्थशास्त्र

23 मार्च: राजनीति विज्ञान

25 मार्च: आईटी, इनफॉर्मेशन प्रैक्टिसेस, कंप्यूटर साइंस

27 मार्च: जीव विज्ञान

28 मार्च: बिजनेस स्टडीज

30 मार्च: व्याय प्रबंधन, इतिहास

4 अप्रैल: समाजशास्त्र

8 अप्रैल: संस्कृत कोर

pncb

Related Post