पटना/सीतामढ़ी।। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद अब सीतामढ़ी के पुनौराधाम में मां सीता की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर निर्माण की तैयारी जोरों पर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि “मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है, जिसे आपके साथ साझा किया जा रहा है. इसके लिए एक ट्रस्ट का भी गठन कर दिया गया है ताकि निर्माण कार्य में तेजी आ सके. हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं. पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है.
देखिए कैसा होगा सीतामढ़ी का जानकी मंदिर







#punauradham #sitamarhi #jankimandir
pncb
