समधी ने ही करवाई अशोक जायसवाल की हत्या

बीजेपी नेता अशोक जायसवाल की हत्या के बाद गुरूवार को BJP कार्यकर्ताओं और व्यापारिक संगठन के सदस्यों ने शहर को बंद करवाया। बाजार की सभी दुकानें बंद रही। लोगों ने हत्यारों और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हत्याकांड में शामिल लोगों को फांसी देने की मांग की। अशोक जायसवाल की हत्या के बाद से ही दानापुर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी। सगुना मोड़ और गोलापर विशेष सुरक्षा बल तैनात थे। हालांकि पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। बीजेपी नेता की छोटी बहू सौम्या ने पुलिस को बयान दिया है कि उसके पिता ऋषिदेव सिंह ने ही हत्या करवाई है। सौम्या ने बताया कि उसके लव मैरेज करने से उसके पिता सख्त नाराज थे। वे बार बार सभी की हत्या करने की धमकी दिया करते थे। फिलहाल पुलिस ने ऋषिदेव सिंह और उनके छोटे भाई को हिरासत में ले लिया है। अन्य 4 की तलाश जारी है।