भोजपुर पुलिस को फिर मिली 2760 लीटर शराब

By pnc Aug 29, 2016

शराब बंदी के बाद भी खुलेआम हो रही है बिक्री

शाहपुर में पकड़े गए पिकअप वाहन से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे शराब की पेटियों की गिनती की जा चुकी है. 230 पेटियों में लगभग 2760 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है. शाहपुर थाना क्षेत्र के पश्चिमी पोखरा के समीप पुलिस को शराब की ये पेटियां मिली थी. ये शाराब की पेटियां गांवों में रखी जाती जहां से ये सप्लाई की जाती है.भोजपुर पुलिस को लगातार दूसरे दिन यह बड़ी सफलता मिली है. शराब की इन पेटियों के साथ पुलिस ने 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिसे हिरासत में लेकर पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है.भोजपुर एसपी ने बताया कि शराब की ये पेटियाँ अरुणाचल प्रदेश से खरीद कर शराब तस्कर लाये थे. पहले इन पेटियों को रांची लाया गया था. फिर वहां से इसे भोजपुर लाया जा रहा था.जहाँ एसपी अभियान साजिद के नेतृत्व में पिकअप को पकड़ा गया जिसपर फल और सब्जियां लदी थी. पकड़े गए 5 आरोपी में से एक यूपी तथा चार भोजपुर के हैं.भोजपुर एसपी के मुताबिक बलिया, यूपी के प्राणपुर का अर्जुन यादव, तियर थाना के कमरिया गाँव का संतोष पासवान,शाहपुर का विनोद कुमार, शाहपुर के सोनकी का मुन्ना पांडेय और राहुल पांडेय को गिरफ्तार किया गया है, बरामद शराब की कीमत लगभग 17 लाख रुपये की आंकी जा रही है.




6dbfe700-d718-4fcf-a972-7ef75bb2b78b
गिरफ्तार आरोपियो के साथ पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह, एएसपी अभियान मो.साजिद, पीरो डीएसपी जे.पी.राय,जगदीशपुर डीएसपी द्वारिका पाल एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी.

By pnc

Related Post