अनूप मास्टर कोर्स 2019 समारोह का उद्घाटन

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | शनिवार राजधानी के न्यू पटना क्लब में अनूप मास्टर कोर्स 2019 समारोह का उद्घाटन हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंगल पांडेय, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, डॉ० आशीष, पद्मश्री डॉ० आर. एन सिंह सहित कई गणमान्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीपप्रज्ज्वलन कर किया गया. इस आयोजन के अध्यक्ष डॉ० आशीष ने बताया कि अनूप मास्टर कोर्स में इस वर्ष का विषय “टोटल हिप्स रिप्लेसमेंट (total hip replacement) संबंधित विकार और कूल्हा संरक्षण तकनीक पर चर्चा है. इस मास्टर कोर्स का मुख्य आर्कषण Exeter hip course रहेगा. 12 से 13 अक्टूबर तक चलने वाले अनुप मास्टर कोर्स 2019 का आयोजन मौर्य होटल में हो रहा है, जिसमें देश विदेश से 300 प्रसिद्ध चिकित्सकों हिस्सा ले रहे हैं जो इन विषयों के साथ शरीर में होने वाले हड्डियों के विकार में चर्चा करेंगे. समारोह में पद्मश्री डॉ० आर. एन सिंह कहा कि अनूप मास्टर कोर्स का ये दूसरा संस्करण है. इस कोर्स का 2018 में आयोजन बेहद सफल रहा था. इस वर्ष भी देश दुनिया से आये सुप्रसिद्ध डॉक्टर अपने अपने विषयों पर चर्चा में भाग लेंगे जिससे कई नई तकनीक से लोगों को अवगत कराया जायेगा. इसका लाभ सभी को आगे जाकर कर मिलेगा. मुख्य अतिथि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सभी डॉक्टर्स को शुभकामनायें दी तथा बिहार में ऐसे आयोजन करने के लिये डॉ० आशीष एंड टीम को साधुवाद दिया. इस अवसर पर उन्होने डॉ० आशीष द्वारा लिखित पुस्तक “टोटल हिप
Read more