लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू

लोक आस्था का महापर्व छठ आज से नहाय खाय के साथ शुरू हुआ. अहले सुबह से ही पटना के सभी घाटों पर गंगा स्नान के लिए भारी भीड़ देखी गयी. चार दिन का महापर्व छठ महिलायें निर्जला उपवास रख कर पूरी आस्था के साथ करती हैं और आज व्रती महिलायें भात दाल कड्डू का प्रसाद बना के सभी लोगों को खिलाती है. देखिए कैसे लोग उमड़ पड़े हैं पटना के गायघाट पर नहायखाय के लिए- पटना सिटी से अरुण

Read more

पूजा के नाम पर गंदगी फैलाना छोड़िए जनाब

मूर्ति विसर्जन को लेकर पटना नगर निगम प्रशासन ने प्रमुख घाट गाय घाट और भद्र घाट का निरीक्षण किया. साथ ही मूर्ति विसर्जन में कोई परेशानी न हो इसके लिए नगर निगम टीम को घाटों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इस मौके पर नगर निगम आयुक्त अभिषेक सिंह और पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू समेत नगर निगम की टीम भी मौजूद थी. नगर निगम आयुक्त और महापौर का कहना था कि मूर्ति विसर्जन के लिए दो घाट प्रमुख हैं. दुर्गा पूजा समिति के आयोजक भद्र घाट और गाय घाट में मूर्ति विसर्जन करते हैं. इसलिए दोनों घाटों पर मूर्ति विसर्जन में कोई परेशानी न हो इसके लिए दोनों घाट को दुरुस्त किया जाएगा और लाइट की व्यवस्था की जाएगी. ताकि रात में भी मूर्ति विसर्जन किया जा सके. वही नगर निगम आयुक्त ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान मूर्ति के अलावा अन्य पूजन सामग्री को घाट पर रखे गए डस्टबिन में डालें ताकि गंगा में कचरा न जाये और गंगा भी स्वच्छ रह सके.   पटना से अरुण

Read more