भारी मात्रा में झारखंड मेड शराब जब्त

By Amit Verma Mar 9, 2017

आरा के शाहपुर( भोजपुर)अपर पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ जगदीशपुर दया शंकर सिंह के निर्देश एवं गुप्त सूचना के आधार पर बिहिया पुलिस ने शराब जब्ती के मामले में एक बड़ी कामयाबी हाशिल करते हुए स्कार्पियो के साथ 13 पेटी शराब जब्त किया.




ये कार्रवाई थाना क्षेत्र के खरौनी गांव में मंगलवार की देर रात हुई. जब्त शराब 6 पेटी ब्लू रॉक 180 एमएल,6 पेटी ब्लू रॉक 375 एमएल,तथा 1 पेटी इम्पेरियल ब्लू 750 एमएल कुल 444 पीस है. शराब झारखंड मेड है. जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि एक स्कार्पियो एन एच 84 पर बिहिया चौरास्ता से बक्सर की ओर तेजी से जा रही है जिसमें शराब होनें की आशंका है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थाना अध्यक्ष विमलेश पासवान को देते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद थाना अध्यक्ष ने स्कार्पियो का पीछा करते हुए सूचना के सत्यापन हेतु स्कार्पियो को रोकने का प्रयास किया।पर पुलिस को पास पहुँचता देख चालक ने स्कार्पियो को एनएच के समीप स्थित खरौनी गांव में मोड़ने के बाद वाहन छोड़ कर फरार हो गया. पीछे से पहुँची पुलिस ने जब स्कार्पियो की तो शराब की बड़ी खेप देख दंग रह गयी. पुलिस ने इस मामले में स्कार्पियो मालिक के खिलाफ कांड अंकित किया है. स्कार्पियो और शराब किसकी है इसकी जाँच की जा रही है.

शाहपुर से दिलीप ओझा

Related Post