तिहाड़ में शहाबुद्दीन को हो रही परेशानी, दर्ज कराई शिकायत

करीब एक साल पहले सीवान जेल से दिल्ली के तिहाड़ जेल शिफ्ट किए गए पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को वहां कई परेशानियां हो रही हैं. बाहुबली शहाबुद्दीन ने बुधवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें तिहाड़ जेल प्रशासन पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया गया है. याचिका में उन्होंने आरोप लगाया है कि एक साल से उन्हें एकांतवास में रखा गया है जहां प्राकृतिक रोशनी भी नहीं आती है. पूर्व सांसद के वकील के मुताबिक, इसके कारण शहाबुद्दीन को अनिद्रा और आंख से संबंधित कई बीमारियां हो गई हैं.




शहाबुद्दीन की याचिका पर हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है. अगली सुनवाई 27 अप्रैल तय की गई है. इधर जेल प्रशासन ने शहाबुद्दीन के आरोपों को निराधार बताया है.

By dnv md

Related Post