लालू करेंगे फैसला, कौन होगा राजद उम्मीदवार

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में आज महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें पहले राज्य संसदीय बोर्ड और उसके बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को आगामी राज्यसभा चुनाव और आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम तय करने को अधिकृत कर दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इसकी जानकारी दी. बैठक में तेजस्वी यादव का नहीं होना बड़े सवाल खड़े कर गया. बीच बैठक से जगदानंद सिंह भी उठकर चले गए.

बैठक में शामिल होने पहुंचे तेजप्रताप यादव के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. बैठक के बाद राबड़ी देवी और मीसा भारती कुछ भी खुलकर बोलने से बचते दिखे.

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने patnanow को बताया कि बैठक मे राजद के वरीय नेता शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता, मीसा भारती,पूर्व मंत्री कांति सिंह, तेजप्रताप यादव, रामचंद्र पूर्वे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन, पूर्व मंत्री श्याम रजक, देवेंद्र यादव, सुरेंदर यादव, विधान पार्षद डॉक्टर सुनील कुमार सिंह , पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, आलोक मेहता, ललित यादव, पूर्व विधायक भोला यादव, अबु दुजाना, विनोद कुमार यादवेंद्र, ऐज्या यादव, सुरेश पासवान, विधायक डॉक्टर चंद्रशेखर, अनिता देवी, पूर्व विधायक स्वीटी हेम्ब्रम सहित राज्य एवम केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्यों ने भाग लिया.

pncb

By dnv md

Related Post