पृथ्वी सोम सिन्हा ने पाया A रैंक ,मिला GOLD मेडल और प्रमाण-पत्र

By pnc Dec 11, 2016

क्रिकेटर और डॉक्टर बनना है ख्वाब 

पृथ्वी सोम सिन्हा है वर्ग तीन का छात्र 




अभी से दिखता  है लगन और परिश्रम 

15349768_10206958197027396_1045190342366043013_n 15349607_10206958196827391_801210539164122262_n-1

बालक की सामर्थ्य स्वतः ही विकासशील होती है. आवश्यकता मात्र इस बात की होती है कि उसकी विकास दिशा के प्रति जागरूक रहा जाए और सहायता की जाए. बालक की इच्छा का सदैव सम्मान करना चाहिए. जिस समय उसके मन में क्रीड़ा की लालसा प्रबल है, उस समय अध्ययन के लिए बैठने को विवश करना उस पर अन्याय है. सही विधि यह है कि उसे खेलने की अनुमति दे दी जाए और स्मरण करा दिया जाए कि इसके बाद पढ़ना है. वह सहर्ष इसे स्वीकार कर लेगा. उल्लास बच्चे में भरपूर होता है, उस उल्लास को कभी भी दबाना नहीं चाहिए. उसका सही उपयोग करना चाहिए. ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है क्राइस्ट चर्च हाई स्कूल के वर्ग तीन के छात्र  पृथ्वी सोम सिन्हा में .क्रिकेटर और डॉक्टर बनने की अभी से इच्छा और कड़ी मेहनत ने उसे अपने वर्ग में चैम्पियन बना दिया ,वीते दिनों स्कुल के वार्षिक समारोह में जब उसका नाम की घोषणा हुई तो उसकी ख़ुशी का ठिकान नहीं रहा . कदम कुआँ में रहनेवाले  पृथ्वी सोम सिन्हा को विद्यालय के प्राचार्य संजय झा नेवर्ग में   A रैंक  प्राप्त करने पर मैडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया . पृथ्वी सोम सिन्हा के क्लास में 60 बच्चे पढ़ते है और उसका A रैंक प्राप्त करना ये बताता हैकि बच्चे में जो प्रतिभा है वह आगे चल कर जरूर अपने माता -पिता का नाम रौशन करेगा .पृथ्वी सोम सिन्हा के माता पिता भी उसके इस प्रदर्शन से काफी खुश हैं .

Related Post