5वीं और 8वीं कक्षा के लाखों बच्चों की फाइनल परीक्षा शुरू

By dnv md Mar 8, 2022 #Term end exam
Exam Starts

राज्य के लगभग 72 हजार सरकारी प्राइमरी – मिडिल स्कूलों में सोमवार को 5वीं एवं 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा शुरू हुई. इसमें शामिल होने वाले बच्चों की संख्या तीस लाख से भी ज्यादा है. 72 हजार स्कूलों में तकरीबन 43 हजार प्राइमरी स्कूल हैं. इन सभी स्कूलों में 5वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा शुरू हुई. जबकि 29 हजार मिडिल स्कूलों में 5वीं एवं 8वीं दोनों ही कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा शुरू हुई.

परीक्षा देते छात्र

पहले दिन भाषा (हिंदी, उर्दू, बांग्ला) एवं अंग्रेजी की परीक्षा हुई. दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा 10 मार्च तक चलेगी. कक्षा एक से चार और कक्षा छह- सात की परीक्षा 26 मार्च से होगी.




पिछले दो साल से कोविड के कारण स्कूलों के बंद रहने से साल 2020 एवं साल 2021 में 1ली से 8वीं तथा 9वीं एवं 11वीं कक्षा के छात्र-छात्रा बिना परीक्षा ही अगली कक्षा में प्रमोट किये गये थे.

pncb

Related Post