गर्मी में बिजली की आँख मिचौली से लोग परेशान

By pnc Aug 29, 2016

images
खगौल में गर्मी अपने परवान पर है.इससे सभी परेशान हैं.जैसे-जैसे उमस बढ़ रही है,वैसे-वैसे बिजली की आंख-मिचौली शुरू हो गयी है.दिन हो या रात घंटों बिजली गुल रह रही है.बिजली आती भी है, ऐसे में लोगों का दिन पंखा झेल कर बीत रहा है,तो रात करवटे बदल कर. विभाग बिजली की समस्या से निजात दिलाने के प्रति गंभीर नहीं है.गरमी के बढ़ते हीं बिजली की आंख-मिचौली शुरू हो गयी है.बिजली गुल रहने के कारण शहरवासियों की परेशानी बढ़ती हीं जा रही है.एक तरफ लोग गरमी से बेहाल हैं,तो दूसरी तरफ रोजमर्रा की जिन्दगी पटरी से उतरने लगी है लेकिन बिजली विभाग बिजली की समस्या से निजात दिलाने में गंभीर नहीं है.यहीं कारण है कि रविवार की रात में बार बार एक-एक घंटा बिजली गुल हो जा रही थी. सोमवार को दूसरे दिन भी वही स्थिति रही.बिजली गुल रहने से शहर के अधिकांश मोहल्लों में अंधेरा पसरा रहा.जिसमें जयराम बाजार,थाना रोड,आनंदपुरी,लाल चौक,मोती चौक,महादेव स्थान,गाँधी स्कुल रोड, जमालुदीनचक,चक्रदहा, द्वारिकापुरी,आदमपुर,मखदूमपुर, लाखनी बिगहा,मेही महर्षि नगर,जज कालोनी समेत अन्य मोहल्ले शामिल रहे.बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को इस उमस भरे मौसम में भरी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.




By pnc

Related Post