राजधानी में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस की बर्बरता,एक की मौत




पटना में लाठीचार्ज की घटना में एक बीजेपी नेता की मौत, पीएमसीएच में तोड़ा दम

महिला और पुरुष कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटा

कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल

सम्राट चौधरी के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन

हम शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे सम्राट चौधरी

बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह घायल हो गए थे, उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

भाजपा की ओर से विधानसभा सभा पैदल मार्च का आयोजन किया गया .गांधी मैदान से विधान सभा मार्च के दौरान डाकबंगला चौराहा पहुँचने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे ,वाटर कैनन का प्रयोग किया वही कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया. कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए पुलिस ने कोई कसर नहीं छोड़ी..राजधानी पटना का डाकबंगला चौराहा आज रणक्षेत्र में बदल गया. शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा मार्च कर रहे बीजेपी नेताओ और कार्यकर्ताओं पर बिहार की पुलिस के जवानों ने बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसाईं. इस दौरान न सिर्फ बीजेपी विधायकों और सांसद को जानवरों की तरह पीटा गया बल्कि महिला कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्शा गया. पुलिस के जवानों ने जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं को घेरकर लाठियां बरसाईं उससे सरकार की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं.

विधानसभा मार्च पर निकले बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज की गई है और साथ ही साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर वाटर कैनन का भी प्रयोग किया गया है.इसके साथ ही साथ भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के ऊपर पुलिस वालों के तरफ से लाठीचार्ज की गई है. वहीं भीड़ में बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा भी खड़े आए नजर आए इनके ऊपर भी लाठीचार्ज की गई है .

पटना के गांधी मैदान से बीजेपी का विधानसभा मार्च शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.भाजपा नेता डाक बंगला चौराहा और आयकर गोलंबर होते हुए विधानसभा तक पहुंचेंगे। हालांकि, पटना पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पूरी तैयारी की है. पटना पुलिस के जवान चप्पे – चप्पे पर मौजूद हैं.

विधानसभा के बाहर गेट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था लगाई गयी है. विधानसभा में  6 मजिस्ट्रेट, 3 डीएसपी , 2 सीटी सिटी एसपी तैनात किया गया है. जबकि 200 लाठी पार्टी, 50 से अधिक राइफल धारी और 50 महिला पुलिस सहित STF के जवान तैनात किए गए हैं, वहीँ कार्यकर्ताओं ने अब डाकबंगला चौराहा पर बैठ कर धरना दे रहे हैं.

Pncdesk

Related Post