प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने अपने एक घंटा 40 मिनट की स्पीच में ट्रम्प का नाम लिए बिना कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से नहीं रोका.’
प्रधानमंत्री ने संसद में बताया कि भारत की कार्रवाई से परेशान पाकिस्तान के DGMO ने गुहार लगाई, बस करो बहुत हो गया, अब और ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं. भारत ने पहले ही कह दिया था- हमने हमारा लक्ष्य पूरा कर दिया और ज्यादा करोगे तो नतीजे भुगतने को तैयार रहना.

मैं आज दोबारा कह रहा हूं कि यह भारत की स्पष्ट और सेना के साथ मिलकर तैयार की गई नीति थी कि हमारा लक्ष्य क्या है. हमने पहले दिन ही कहा था हमारा एक्शन नॉन एक्सेलेटरी है. उन्होंने साफ कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन रोकने को नहीं कहा.
courtesy Sansad Tv
प्रधानमंत्री ने दोहराया कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है. पाकिस्तान ने दुस्साहस किया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. आज का भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है.
अमित शाह ने बताया- पहलगाम के आतंकी मारे गए
पीएम मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाषण की शुरुआत पहलगाम हमले के आतंकियों के मारे जाने से की. उन्होंने बताया कि जिन आतंकियों ने बायसरन घाटी में हमारे 26 पर्यटकों को मारा, उन्हें 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव में ढेर कर दिया गया.
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी वोटर ID-चॉकलेट से पहलगाम के आतंकियों की पहचान की. हमले के दिन प्लानिंग की, 3 महीने ट्रैक किया फिर घेरकर मारा. हमारे पास इसके सबूत भी हैं.’
pncb
