‘मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार’

By Amit Verma Apr 5, 2017

बिहार में नियोजित और वित्त रहित शिक्षक मैट्रिक और इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं. इसे लेकर सरकार ने कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है.




क्या कहा मुख्य सचिव ने पढ़िए पूरी खबर-

http://www.patnanow.com/bseb-order-on-agitating-teachers/

सरकार के इस आदेश पर  बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. संघ के अध्यक्ष ने साफ कहा कि सरकार की कार्रवाई का विरोेध किया जाएगा. इधर वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा ने कहा कि वे विभाग की धमकी से डरने वाले नहीं है. इसके बाद patnanow की टीम ने बुधवार को भी पटना में मूल्यांकन केन्द्रों का जायजा लिया. यहां शिक्षक पहले की तरह ही विरोध करते नजर आए. शिक्षकों ने साफ कर दिया कि जबतक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती , वे मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रखेंगे.

patnanow ने बात की शिक्षा सत्याग्रह कर रहे एक नियोजित शिक्षक जितेन्द्र कुमार से-

बता दें कि नियोजित शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही नियोजित शिक्षक 2 साल से पेंडिंग पड़ी माध्यमिक शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली को तुरंत लागू करने की भी मांग कर रहे हैं. इधर वित्तरहित शिक्षक कई महीनों से बिना वेतन के ही काम कर रहे हैं. वे अलिवंब वेतन भुगतान की मांग पर अड़े हैं.

 

पटना से फैज अहमद

Related Post