आम के बगीचे में किशोर की हत्या से सनसनी

पटना के फुलवारी शरीफ के महमदपुर गाँव में रविवार सुबह किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. करीब 14 साल का अमर इसी गांव के विनय चौधरी का बेटा था और शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे उसे आखिरी बार देखा गया था.




आज सुबह गांव के बगीचे में शौच के लिए गए बच्चे ने आम के पेड़ से शव लटका हुआ देखकर शोर मचाया तो लोगों को इसकी जानकारी मिली. शव की शिनाख्त होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की.


मृतक अमर कुमार एक दुकान में काम करता था जबकि उसके पिता विनय चौधरी भी मजदूरी करके घर परिवार चलाते हैं. ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस को डॉग स्क्वायड बुलाने और हत्त्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

 

फुलवारी से अजीत