FLN कार्ड से अब बच्चों की भाषा और गणित स्तर का आकलन करेंगे शिक्षक

मुजफ्फरपुर।। बिहार के कई प्रखंडों में निपुण और एफएलएन (Foundational Literacy and Numeracy)
कार्ड बेस्ड ट्रेनिंग (CBT) चल रही है. प्राथमिक स्तर पर बच्चों को भाषा और संख्या का बेसिक ज्ञान प्रदान करने के लिए यह ट्रेनिंग शिक्षकों को दी जा रही है जिसमें नए तरीके से कार्ड की सहायता से बच्चों के शैक्षणिक स्तर का आकलन करने में सहायता मिलेगी.

सरैया प्रखंड के 150 से ज्यादा शिक्षकों की ट्रेनिंग पोखरैरा स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में 13 से 18 जनवरी तक हुई. पांच दिवसीय ट्रेनिंग में शामिल शिक्षकों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य हरिशंकर यादव ने कहा कि इस ट्रेनिंग से बच्चों की भाषा और गणित की समझ का आकलन करते हुए उन्हें उनके वर्तमान स्तर के मुताबिक कार्ड की सहायता से शिक्षा दी जाएगी और एक तय समय में उन्हें भाषा और बेसिक गणित में निपुण किया जा सकता है. इससे सरकारी स्कूलों में प्राथमिक विद्यालय के ऐसे बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा जो किसी कारण से पिछड़ गए थे.




पोखरैरा प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के पांच दिवसीय निपुण कार्ड बेस्ट ट्रेंनिंग के आवासीय प्रशिक्षण में बताया गया कि बच्चों को कार्ड से पढ़ने की कला को कैसे विकसित करना है. महाविद्यालय के प्राचार्य हरिशंकर यादव और व्याख्याता संजय राय ने सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य का कामना की.

निपुण भारत क्या है !

शिक्षा मंत्रालय ने ‘बेहतर समझ और संख्यात्मक ज्ञान के साथ पढ़ाई में प्रवीणता के लिये राष्ट्रीय पहल- निपुण‘ (National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy- NIPUNभारत मिशन की शुरुआत की है. इसका उद्देश्य 3 से 9 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों की सीखने की आवश्यकताओं को पूरा करना है.

NIPUN

पोखरैरा में प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकगण सरिता कुमारी, नीलू, संजीत, सतीश, देवेंद्र, शमीम अहमद का सहयोग काफी सराहनीय रहा. इस दौरान हर सुबह पीटी शिक्षक आनंद के द्वारा शिक्षकों को योग और पीटी का भी प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों के सहयोग के लिए सभी व्याख्याताओं ने आभार प्रकट किया.

चन्दवारा में भी हुआ प्रशिक्षण

पांच दिवसीय NIPUN FLN कार्ड आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन PTEC चंदवारा में किया गया. इस प्रशिक्षण में मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड के 260 शिक्षक शिक्षिका शामिल हुए.

प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए PTEC चंदवारा के प्रभारी प्रचार डॉ गोविंद कुमार वर्मा ने निपुण FLN कार्ड से संबंधित जानकारियां प्रदान की. मध्य विद्यालय के शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से बच्चों में एक नई जागृति प्रदान होगी वहीं प्रशिक्षु गुड़िया कुमारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से बच्चों को लाभ मिलेगा.

इस ट्रेनिंग में कक्षा कक्षीय प्रक्रियाओं में आने वाली चुनौतियां, कक्षा कक्षीय प्रक्रियाओं के दौरान ध्यान देने योग्य बातें, भाषा का समेकन, उत्साहवर्धक गतिविधि, गणित के प्रशिक्षण का उद्देश्य एवं परिचय, निपुण उद्देश्य और सीखने के प्रतिफल पर चर्चा, गणित की नवीन पाठ्यपुस्तकों की समग्र समझ और एनसीईआरटी आधारित पाठ्यपुस्तकों के पाठों को समझना पर विस्तार से चर्चा की गई और समूह कार्य कराया गया.

pncb

Related Post