पटना।। बिहार सरकार ने राज्य के अगले मुख्य सचिव के नाम की घोषणा कर दी है. सरकार की अधिसूचना के अनुसार वर्तमान में विकास आयुक्त समेत कई अन्य प्रमुख पद संभाल रहे 1991 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत नए मुख्य सचिव होंगे.

दरअसल वर्तमान मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. इसी वजह से बिहार सरकार ने नए मुख्य सचिव के नाम की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही 31 अगस्त तक मुख्य सचिव कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी भी बनाया गया है.

pncb
