नहीं होगी कैश की कमी, टेन्ट सिटी में होंगे मोबाइल ATM

By Amit Verma Dec 7, 2016

प्रकाश पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को कैश की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा. पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सभी बैंकों को हर टेन्ट सिटी में कम से कम 3-4 मोबाइल एटीएम लगाने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने RBI के अधिकारियों को सभी बैंकों को पर्याप्त संख्या में 500 रू के नोट उपलब्ध कराने को भी कहा है. डीएम बुधवार को जिला स्तरीय बैंकर्स कमिटि की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बैठक में सभी बैंकों को निर्देश दिया कि किसी भी बैंक की किसी भी ब्रांच में करेंसी की कमी ना होने दी जाए.

 




pnc-bankers-dm-meet pnc-dm-meeting-bankers

इसके अलावा पटना जिले में 82 बैंक शाखाएं खोलने का लक्ष्य जल्द पूरा करने और टारगेट के मुताबिक रूरल एरिया में बैंकों की शाखाएं खोलने का निर्देश डीएम ने दिया है.

Related Post