चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कई अहम बदलाव

By Amit Verma Dec 7, 2016

गुरुवार से मुंबई में शुरू हो रहा है चौथा टेस्ट

5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है भारत




खराब फॉर्म में चल रहे रहाणे की जगह मनीष पांडे खेलेंगे

साहा की चोट के कारण पार्थिव पटेल करेंगे विकेटकीपिंग

चोटिल शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है मौका

pnc-shardul-thakur

गुरूवार से मुंबई में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव किए गए हैं. सीरीज में 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम को तेज गेंदबाज शमी की चोट के कारण झटका लगा है. हालांकि उनके खेलने पर सस्पेंस बरकरार है. शमी के बैक अप के रुप में शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा पिछले कई मैचों से खराब फॉर्म से जूझ रहे आजिंक्य रहाणे के बदले मनीष पांडे को मौका दिया गया है. इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धमान साहा के चोटिल होने पर पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया था.

 

pnc_manish_pandey

भारतीय टीम सलामी बल्लेबाज की कमी से भी जूझ रही है. पहले शिखर धवन और के एल राहुल की चोट, गौतम गंभीर का खराब फॉर्म और मुरली विजय का फॉर्म भी टीम के लिए चिंता की वजह बना हुआ है.

इधर सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही इंग्लैंड की टीम ने एशियाई मूल के दो खिलाड़ियों हसीब हमीद और जफर अंसारी की जगह नये चेहरों कीटन जेनिंग्स और लियाम डासन को टीम में शामिल किया है. हमीद और अंसारी दोनों फिटनेस समस्या से जूझ रहे हैं.

Related Post