हादसा: बेपटरी हुई मालगाड़ी, पुल से नीचे गिरे मालगाड़ी के डिब्बे

जसीडीह-झाझा रेलखंड पर ठप हुआ रेल परिचालन

आसनसोल मंडल (पूर्व रेलवे) के लाहाबन-सिमुलतला स्टेशनों के मध्य हुआ हादसा




जमुई में शनिवार रात एक मालगाड़ी में बेपटरी हो गई जिसके बाद जसीडीह झाझा रेल रूट पर गाड़ियों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो गई है. जानकारी के अनुसार जसीडीह-झाझा रेलखंड पर सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसमें करीब कई डिब्बे बेपटरी हो गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि कई डिब्बे पुल से नीचे बथुआ नदी में जा गिरे.

पूर्व मध्य रेलवे का बयान

रेलवे के आधिकारिक बयान में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि आसनसोल मंडल (पूर्व रेलवे) के लाहाबन-सिमुलतला स्टेशनों के मध्य किमी 344/05 के पास 27.12.2025 को 23.25 बजे एक मालगाड़ी के 08 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण इस रेलखंड के अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन बाधित हो गए हैं. सूचना मिलते हुए आसनसोल, मधुपुर एवं झाझा से एआरटी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए थे एवं परिचालन पुनर्बहाल करने हेतु युद्धस्तर पर कार्य जारी है.

pncb

Related Post