छात्र नेता दिलीप कुमार दरभंगा के बहादुरपुर से निर्दलीय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

पटना।। पिछले दस वर्षों से छात्र – युवाओं के लिए संघर्षरत और आंदोलन करने वाले बिहार स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार अब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. गुरुवार को पटना में प्रेस वार्ता में दिलीप कुमार ने बताया कि वे दरभंगा के बहादुरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

दिलीप कुमार ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही छात्र-युवाओं के प्रति असंवेदनशील है. कोई भी छात्रों के प्रति गंभीर नहीं है. विधानसभा में कोई भी छात्रों के लिए निष्पक्ष रूप से आवाज बुलंद नहीं करता. इसलिए छात्रों के मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करने के लिए विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. सड़क के साथ-साथ अब सदन में भी छात्रों की आवाज गूंजनी चाहिए.




दिलीप कुमार ने कहा कि बहादुरपुर का चुनाव बिहार के छात्रों का चुनाव है. दिलीप कुमार ने कहा कि चुनाव लड़ने की मांग बिहार के सभी जिलों से छात्रों की थी. बिहार के छात्र – युवाओं और बहादुरपुर के युवाओं सहित आम जनता की सलाह पर बहादुरपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है.

pncb

Related Post