दारोगा अभ्यर्थियों ने दोहराई मांग, परीक्षा रद्द करे सरकार

बिहार दारोगा मेंस रिजल्ट के खिलाफ पटना में छात्रों ने शनिवार को एक बार फिर प्रदर्शन किया. सैकड़ों छात्रों ने पटना के भिखना पहाड़ी मोड़ से पटना साइंस कॉलेज के गेट के सामने से अशोक राजपथ होते हुए कारगिल चौक तक कैंडिल मार्च किया.





राजधानी के कारगिल चौक पर छात्र नेता पुनपुन यादव ने बताया कि बिहार दारोगा मेंस के रिजल्ट में भारी पैमाने पर धांधली हुई है. छात्र नेता ने कहा कि शुक्रवार को आयोग के सचिव को आक्रोश मार्च के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपने का प्रयास किया गया, लेकिन आयोग के द्वारा मेरे एक सवाल का जवाब नहीं दिया गया. सिर्फ हर सवाल को गोपनीयता का बहाना बना कर बिहार के भविष्य को बर्बाद करने पर ये सरकार तुली हुई है. पुनपुन यादव ने कहा कि जब तक बिहार दारोगा की परीक्षा को रद्द नहीं किया जाता तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा.

Related Post