हेलमेट पहने काम कर रहे डॉक्टर!

By Amit Verma Mar 24, 2017

महाराष्ट्र में हमले के विरोध में डीएमसीएच के डॉक्टरों ने पहना हेलमेट




महाराष्ट्र में डॉक्टरों पर मरीजों के परिवार ने हमला कर दिया था. यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. महाराष्ट्र में रेजिडेंट्स डॉक्टरों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने नाराजगी जताई है.

डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने विरोध स्वरूप शुक्रवार को डीएमसीएच के वार्ड, आईसीयू और इमरजेंसी में दिनभर हेलमेट पहनकर मरीजों का इलाज किया.

डॉक्टरों ने अपने सिर और चेहरे की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहना. डीएमसीएच के डॉक्टरों का कहना है कि महाराष्ट्र में डॉक्टरों पर बढ़ते हमले के विरोध में हमने यह कदम उठाया है. उन्होंने मांग की है कि देश में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाया जाए. डॉक्टरों ने कहा कि बार -बार चिकित्सकों के साथ आपातकालीन विभाग में मारपीट और दुर्व्यवहार की घटना होती है, इसके बावजूद सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती है. वहीं विरोध में आवाज उठाने पर रेजिडेंट डॉक्टरों को ही भला-बुरा कहा जाता है. बता दें कि महाराष्ट्र में हुए घटना के विरोध में देश के कई अस्पतालों के डॉक्टर्स हड़ताल पर भी है.जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि हाल ही में खुद पर हमलों के बढ़ने से डॉक्टर्स बेहद दुखी हैं. उनका कहना है की ऐसी स्थिति में जान का जोखिम हो जाता है जिससे काम नहीं हो पाता.

दरभंगा से ऋतुराज

Related Post