बिहार में रिकॉर्ड 4071 नये मामले

बिहार में कोरोना संक्रमण के 4071 नए मामलों के साथ एक दिन में सबसे ज्यादा केस आने का रिकॉर्ड कायम हो गया है. इधर पटना में आज फिर 552 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा बेगूसराय, पूर्वी चंपारण,कटिहार, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में भी बड़ी संख्या में नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

पटना एम्स में मंगलवार को 3 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि नए मरीजो में 25 मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है . एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में  नौखा कि 46 वर्षीय रेणु देवी, बेउर के 62 वर्षीय अनिल कुमार सिंह, अनिसाबाद कि 55 वर्षीय रसमुनि देवी  की कोरोना से मौत हो गयी है . वहीं मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 25 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसमे पटना, दरभंगा,  के मरीज शामिल हैं .
इसके आलावा  एम्स में 27 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.




अजीत