अच्छी ख़बर- एक साथ 8 मरीज़ों ने जीती कोरोना से जिंदगी की जंग

कोरोना वायरस ने एक तरफ बिहार में अपने पैर और पसार लिए हैं, वहीं एक अच्छी खबर भी आ रही है. गुरुवार को पटना के एनएनसीएच से एक साथ 8 कोरोना मरीजों को छुट्टी मिल गई.

कोरोना से पीड़ित अब तक 22 मरीज़ों को ठीक कर अस्पताल से घर भेजा जा चुका है. वहीं 6 मरीज़ों का इलाज़ आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. NMCH के नोडल कोरोना पदाधिकारी अजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गुरुवार को कोरोना से पीड़ित 8 मरीज़ो को ठीक कर के अस्पताल से छूट्टी दे दी गई. इनमें से सिवान के 6 मरीज और गोपालगंज व गया के एक-एक मरीज़ शामिल हैं.




Dr Ajay Kumar Sinha

डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना को लेकर जो चुनौती कठिन लग रही थी वो आज बहुत आसान लग रही है. जिसका नतीजा है कि NMCH से कोरोना से पीड़ित मरीज लगातार ठीक होकर घर जा रहे हैं.

CORONA RECOVERED ROHIT

दुबई से लौटे गोपालगंज निवासी रोहित कुमार ने कोरोना पर जिंदगी की जंग जीतने के बाद क़ाफी उत्साहित लहजे में कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. संयम और डॉक्टरों की सलाह को मानते हुए इसे हराया जा सकता है. हालांकि डॉक्टरों ने NMCH से छोड़े गए आठों मरीज़ो को अभी 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश भी दिया है.

पीएनसी ब्यूरो

By dnv md

Related Post