Breaking

BSSC चेयरमैन बनाए गए आलोक राज

रिटायर होते ही मिला नया अप्वाइंटमेंट लेकर

पांच साल के लिए अध्यक्ष बने आलोक राज




पटना।। बिहार के पूर्व डीजीपी आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. सरकार ने 31 दिसंबर को उनके कार्यकाल के आखिरी दिन अधिसूचना जारी की, जिसके अनुसार एक जनवरी 2026 से अगले पांच साल के लिए आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. आइपीएस अधिकारी के रुप में 31 दिसंबर 2025 उनके कार्यकाल का आखिरी दिन था.

कार्यकाल के आखिरी दिन बिहार पुलिस भवन निर्माण लिमिटेड के डीजी आलोक राज को भावभीनी विदाई दी गई. मिथिलेश स्टेडियम, पटना में सम्मान समारोह एवं रैतिक परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विनय कुमार, पुलिस महानिदेशक, बिहार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे. सभी ने उनकी अमूल्य सेवाओं, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण भाव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें विदाई दी.

एक जनवरी से हुई नियुक्ति

बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक आलोक राज को एक जनवरी 2026 के प्रभाव से बिहार कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी.

वे पहले इसके अत‍िरिक्‍त प्रभार में थे, जिसे अब स्‍थायी कर दिया गया है. 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी आलोक राज वर्तमान में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक सह प्रबंध निदेशक थे. आज सेवानिवृत हो गए हैं. अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी नियुक्‍त‍ि 1 जनवरी 2026 से पांच वर्षों अथवा 65 वर्ष की आयु प्राप्‍त होने तक, जो भी पहले हो के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्‍यक्ष पद पर की जाती है.

pncb

Related Post