पूर्वी भारत से भाजपा के पहले राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
आज दिल्ली में शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे नितिन नवीन

पटना।। निनित नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. बिहार सरकार में पथ निर्माण एवं नगर विकास मंत्री नितिन नवीन बांकीपुर विधानसभा से इस बार पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं. नितिन नवीन आज दिल्ली जाएंगे जहां पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले नितिन नवीन ने आज अपने पिता स्वर्गीय नवीन सिन्हा को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वे पटना स्टेशन स्थित महावीर मंदिर गए और भगवान का आशीर्वाद लिया.


इससे पहले राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में नितिन नवीन का जोरदार स्वागत किया गया. पार्टी के तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी और पार्टी के फैसले का स्वागत किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, वर्तमान BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
भविष्य में वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. भाजपा की परंपरा के मुताबिक कार्यकारी अध्यक्ष ही अध्यक्ष बनता है.
pncb
