भीषण गर्मी में भी वोटरों ने दिखाया उत्साह

By Amit Verma May 21, 2017

बिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में आज 64 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग करके भीषण गर्मी को भी मात दे दिया. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक वोटिंग के दौरान कुल 769 लोगों को हिरासत में लिया गया. बता दें कि रविवार को बिहार के 7 नगर निगम, 31 नगर परिषद और 63 नगर पंचायतों के लिए चुनाव संपन्न हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक छिटपुट घटनाओं को छोड़ चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा.




समस्तीपुर और भागलपुर में एक-एक केन्द्र का मतदान रद्द हुआ, इन दोनों मतदान केन्द्रों पर 22 मई को फिर से वोटिंग होगी. जबकि आरा के वार्ड संख्या 18 में एक प्रत्याशी और पूर्व वार्ड पार्षद भागमनी देवी के निधन के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया. आज के चुनाव में 13027 उम्मीदवारों की किस्मंत ईवीएम में कैद हो गई. इनका रिजल्ट 23 मई को आएगा. जबकि पटना जिले में वोटिंग 4 जून को होगी.

Related Post