हाथ से जुड़े हाथ और बन गया इतिहास

By Amit Verma Jan 21, 2017

मानव श्रृंखला को लेकर मुस्तैद दिखे हर स्तर के सरकारी कर्मचारी

पूरे राज्य में स्कूल- कॉलेजों के लाखों छात्रों ने श्रृंखला बनाई




शराबबंदी के पक्ष में महिलाएं और युवा भी दिखे उत्साह में

मानव श्रृंखला के लिए लड़कियां और बच्चों में भी दिखा उत्साह

राजधानी पटना में शराबबंदी के समर्थन में बनने वाली मानव श्रृंखला का आज सबको इन्तजार था. सबके मन में एक उत्साह भी कि आज बिहार में बनी मानव श्रृंखला कई मायनों में इतिहास रचने वाली है. इस पल के गवाह बनने को आतुर लोग भारी संख्या में गांधी मैदान और इसके आसपास मौजूद दिखे. मैदान में उपस्थित लोगों की नजर घडी की सुइयों पर ही थी. बिहार का राज्य गीत बजा और घड़ी ने बजाए 12:15 . बस लोगों ने एक दूसरे का हाथ थामा और कड़ी जुडती चली गई. पूरे सूबे के लोगों ने आज एक साथ जुड़ कर एक इतिहास रच डाला. मुख्यमंत्री से लेकर सफाईकर्मी तक इस कड़ी में जुड़ गये. और पूरे विश्व में शराबबंदी के समर्थन में सबसे लंबी मानव श्रृंखला बन गई.

विश्व की सबसे लंबी 11,292 किमी की इस मानव श्रृंखला की शुरुआत पटना के गांधी मैदान से हुई. लगभग 11.40 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व उनके दोनों बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव गांधी मैदान पहुंच गये. उनके साथ ही बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री यहां पहुंचे.

देखिए गांधी मैदान से मानव श्रृंखला का लाइव वीडियो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एक साथ हाथ में हाथ डाले 45 मिनट तक निर्धारित समय तक खड़े रह कर मैसेज दिया कि वे सब पूर्ण नशाबंदी के पक्ष में हैं. इस दौरान बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी उपस्थित थे.

रिपोर्ट- पटना से अमित वर्मा

Related Post